• 9418380461
  • contact@dhauladharsewacharitabletrust.org

पौधारोपण का कार्यक्रम

धौलाधार सेवा समिति के माननीय सभी सदस्यों को प्रणाम जी। आदरणीय सदस्यगण धौलाधार सेवा समिति की मासिक बैठकें वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो पा रही हैं, परंतु धौलाधार सेवा समिति नें इस महामारी की वजह से सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए, कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम में लगी सरकार, प्रशासन , पुलिस प्रशासन एवं मैडिकल विभाग की यथा योग्य सहायता की है। माननीय सदस्य गण धौलाधार सेवा समिति द्वारा हर साल पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाता है अतः उसी तरह इस वर्ष भी दिनांक 25 जुलाई शनिवार को प्रातः 11:00 बजे शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा (परमवीर चक्र )वाटिका में समिति द्वारा पौधारोपण किया जाएगा ।आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया इस पौधारोपण के कार्यक्रम में उपरोक्त स्थान एवं समय पर अवश्य पधारें । सभी से विशेष निवेदन रहेगा की सभी सदस्यों को सरकार द्वारा निर्धारित दो गज की दूरी और मास्क लगाना,इन नियमों का पालन करना अति अनिवार्य होगा। अतः सभी सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि आप इस पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु पौधारोपण के इस पुनीत कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनें जी। धन्यवाद जी।

Join Dhauladhar Sewa Charitable Trust