• 9418380461
  • contact@dhauladharsewacharitabletrust.org

Our Works

यात्रियों की पीड़ा नहीं देखी गयी ठाकुर रविंद्र सिंह रवि से।

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर के संरक्षक ठाकुर रविंदर सिंह रवि ने कहा है कि उनकी संस्था समाज सेवा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। ठाकुर रविंदर सिह रबी धौलाधार सेवा समिति के सदस्यों के साथ पालमपुर उपमंडल के विभिन्न इलाकों में सामाजिक कार्यों को लेकर पहुँचे।

बसंत पंचमी के अवसर अवसर पर धौलाधार सेवा समिति की तरफ से कार्यक्रम

बसंत पंचमी के अवसर अवसर पर धौलाधार सेवा समिति की तरफ से कार्यक्रम

पालमपुर:-धौलाधार संस्था द्वारा मनाया जा रहा है बसंत महोत्सव।।

पालमपुर:-धौलाधार संस्था द्वारा मनाया जा रहा है बसंत महोत्सव।।

पालमपुर : शहिद मेजर सोमनाथ शर्मा वाटिका में धौलाधार सेवा समिति द्वारा किया गया पौधारोपण

शहिद मेजर सोमनाथ शर्मा वाटिका में धौलाधार सेवा समिति द्वारा किया गया पौधारोपण

पालमपुर : धोलाधार सेवा समिति द्वारा पालमपुर में राहगीरों के लिए लगवाए बेंच

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर द्वारा राहगीरों और यात्रियों को बैठने के लिए पालमपुर में रखे गए बेंच

धौलाधार सेवा समिति द्वारा आज वन वाटिका न्यूगल कैफ़े में बसंत पंचमी पर्व मनाया जा रहा:

धौलाधार सेवा समिति द्वारा आज वन वाटिका न्यूगल कैफ़े में बसंत पंचमी पर्व मनाया जा रहा:

धौलाधार सेवा समिति ने रोपे देवदार के पौधे

संवाद सहयोगी, पालमपुर : धौलाधार सेवा समिति पालमपुर ने कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा वाटिका में देवदार के पौधे रोपे। इसमें लगभग 15 समिति सदस्यों ने भाग लिया और पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली। समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रविद्र सिंह रवि ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी की वजह से मासिक बैठकें नहीं हो पा रही हैं। लेकिन धौलाधार सेवा समिति ने लॉकडाउन के निर्देशों की अनुपालना करके विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समय-समय पर सहयोग दिया है। कोविड-19 की रोकथाम में सरकार, प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मेडिकल विभाग की भी सहायता की है।समिति अध्यक्ष एसके मेहता ने कहा कि पौधारोपण के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष शांति, एसके मेहता, चमेल सिंह, ओमप्रकाश, बचन राणा, आइमा पंचायत के पूर्व प्रधान संजीव राणा, राजेश गुप्ता, रमेश धीमान, साहिल, कमलजीत व राजकुमार चौधरी मौजूद रहे।

मेजर सोमनाथ पार्क में धौलाधार सेवा समिति ने रोपे पौधे

अमीर बेदी। पालमपुर

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर ने शनिवार को मेजर सोमनाथ पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान देवदार के पौधे रोपे गए। इस मौके पर धौलाधार सेवा समिति के अध्यक्ष एसके मेहता, रिजूल चौधरी, समिति के पूर्व फाउंडर शांति स्वरूप शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पौधारोपण में विशेष तौर पर धौलाधार सेवा समिति के संरक्षक ठाकुर रविंद्र सिंह रवि शामिल हुए। रवि ने कहा कि धौलाधार सेवा समिति पिछले 11 साल से समाज सेवा क्षेत्र में कार्य कर रही है।  उन्होंने कहा कि धौलाधार सेवा समिति के अध्यक्ष एसके मेहता व सचिव ओम प्रकाश के नेतृत्व में धौलाधार सेवा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा है।

पालमपुर : धौलाधार सेवा समिति ने आज पालमपुर पुलिस थाने में फेस मास्क

धौलाधार सेवा समिति ने आज पालमपुर पुलिस थाने में फेस मास्क

धौलाधार सेवा समिति सफाई अभियान पर कार्यक्रम 22 को

संवाद सहयोगी, पालमपुर : धौलाधार सेवा समिति की विशेष बैठक अध्यक्ष बलवीर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति के मुख्य संरक्षक एवं देहरा के विधायक र¨वद्र ¨सह रवि ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में समिति की ओर से गोद लिए गए

पालमपुर में धौलाधार सेवा समिति ने निकाली रैली, नशे के खिलाफ जागरूक किए लोग

धौलाधार सेवा समिति द्वारा नशा निवारण जागरूकता अभियान के तहत पालमपुर में शनिवार को नशे के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र के 3 स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

Drive against drugs

मंडी और कुल्लू में नशीली दवाओं के खतरे को समाप्त करने के लिए, दोनों जिलों के प्रशासन ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक एक महीने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया है। इस अवधि के दौरान, गांवों में लोगों को बीमार लोगों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रभाव।

Dhauladhar Seva Samiti ने बढ़ाए हाथ, बच्चों को बांटे Bag और Books

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर ने क्षेत्र की कंडी पंचायत के दुर्गम गांव धरेड़ में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरीत की। धौलाधार सेवा समिति कुछ सालों से इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें साल में दो बार स्कूल बैग, किताबें, पानी की बोतल, लंच बॉक्स आदि उपलब्ध करवाती है। इस स्कूल में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने बताया कि समिति 10 साल से पालमपुर में कार्य कर रही है। इसके तहत गांवों में मेडिकल कैंप, स्वच्छता कैंप व जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाती है

धौलाधार समिति की वेबसाइट लांच

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया शुभारंभ, स्मारिका का विमोचन

पालमपुर-मानवता भाव से उठाए गए छोटे-छोटे कदम एक बड़ा जनांदोलन बन जाते हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने धौलाधार सेवा समिति के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। श्री धूमल ने कहा कि पर्यावरण को बचाना केवल सरकार का ही कार्य नहीं, इसके लिए सभी को आगे आना होगा।  समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईपीएच मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि  2009  में स्थापित संस्था में  15 सदस्य थे , जिनकी संख्या अब बढ़ कर 100 से अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था में सरकारी कोई योगदान नहीं आया। समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा समिति का ध्येय बन गया है। संस्था ने जो निर्णय लिए उनको पूरा कर दिखाया। पात्र लोगों को संस्था का सहयोग मिलता है, मिलता रहेगा।  समारोह के दौरान मुख्यतिथि धूमल ने संस्था की वेबसाइट लांच की,  वहीं, संस्था की स्मारिका का भी विमोचन किया। इस मौके पर एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, डीएसपी विकास धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद,  व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, पार्षद सचिन वर्मा, प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक तुलसी राम डोगरा,  केंद्रीय सेंसर बोर्ड के सदस्य समराज शर्मा उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में इनको मिला सम्मान

समाजसेवा के लिए डा. रामस्वरूप, खेल के लिए जन्म सिंह कटोच, स्वच्छता के लिए प्रधान आईमा संजीव राणा,  बिंद्रावन के प्रधान संजय कुमार, पीडब्ल्यूूडी के एसई विकास सूद, विद्यार्थी शुभम,  महिला क्रिकेटर तनु बाला, कूड़ा संयंत्र के लिए जमीन दान देने के लिए जगतंबा प्रसाद, ओम प्रकाश,  रमेश अवस्थी, घुग्गर के प्रधान ललित शर्मा, लोक गायन क्षेत्र में निम्मो चौधरी को सम्मानित किए जाने के साथ समोजसेवी डा. शिव कुमार, पूर्व कृषि निदेशक जेसी राणा, पूर्व विस अध्यक्ष तुलसी राम, इंदु गोस्वामी, संजय चौधरी,  सुरेश चौधरी, राज चौधरी व अन्य को भी स्मृति चिन्ह तथा शॉल टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।

धौलाधार सेवा समिति ने की विकास कार्यो पर चर्चा

संवाद सहयोगी, पालमपुर : धौलाधार सेवा समिति पालमपुर की मासिक बैठक सोमवार को समिति अध्यक्ष शांतिस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर र¨वद्र सिंह रवि ने शिरकत की।

धौलाधर सेवा समिति 21 को लगाएगी योग शिविर

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें समिति द्वारा चलाए जा रहे जनसेवा के कार्यों की समीक्षा की गई। वैठक में धौलाधर सेवा समिति के मुख्य संरक्षक रविन्द्र रवि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Join Dhauladhar Sewa Charitable Trust