पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया शुभारंभ, स्मारिका का विमोचन
पालमपुर-मानवता भाव से उठाए गए छोटे-छोटे कदम एक बड़ा जनांदोलन बन जाते हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने धौलाधार सेवा समिति के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। श्री धूमल ने कहा कि पर्यावरण को बचाना केवल सरकार का ही कार्य नहीं, इसके लिए सभी को आगे आना होगा। समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईपीएच मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि 2009 में स्थापित संस्था में 15 सदस्य थे , जिनकी संख्या अब बढ़ कर 100 से अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था में सरकारी कोई योगदान नहीं आया। समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा समिति का ध्येय बन गया है। संस्था ने जो निर्णय लिए उनको पूरा कर दिखाया। पात्र लोगों को संस्था का सहयोग मिलता है, मिलता रहेगा। समारोह के दौरान मुख्यतिथि धूमल ने संस्था की वेबसाइट लांच की, वहीं, संस्था की स्मारिका का भी विमोचन किया। इस मौके पर एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, डीएसपी विकास धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, पार्षद सचिन वर्मा, प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक तुलसी राम डोगरा, केंद्रीय सेंसर बोर्ड के सदस्य समराज शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में इनको मिला सम्मान
समाजसेवा के लिए डा. रामस्वरूप, खेल के लिए जन्म सिंह कटोच, स्वच्छता के लिए प्रधान आईमा संजीव राणा, बिंद्रावन के प्रधान संजय कुमार, पीडब्ल्यूूडी के एसई विकास सूद, विद्यार्थी शुभम, महिला क्रिकेटर तनु बाला, कूड़ा संयंत्र के लिए जमीन दान देने के लिए जगतंबा प्रसाद, ओम प्रकाश, रमेश अवस्थी, घुग्गर के प्रधान ललित शर्मा, लोक गायन क्षेत्र में निम्मो चौधरी को सम्मानित किए जाने के साथ समोजसेवी डा. शिव कुमार, पूर्व कृषि निदेशक जेसी राणा, पूर्व विस अध्यक्ष तुलसी राम, इंदु गोस्वामी, संजय चौधरी, सुरेश चौधरी, राज चौधरी व अन्य को भी स्मृति चिन्ह तथा शॉल टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।